पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल को रात में भी नहीं मिलता था आराम, कभी लगाया पोंछा तो कभी बनाई ईंटें

Credit : Social Media

गिप्पी ग्रेवाल, जो सिंगर से एक्टर बन चुके हैं, पंजाबी इंडस्ट्री में एक प्रसिद्ध नाम हैं।

गिप्पी ने नाम और यश के मामले में एक बड़ी पहचान बना ली है.

गिप्पी के लिए स्टारडम की राह इतनी सरल नहीं थी। उन्हें अपने संघर्ष के दिनों में कई विभिन्न प्रकार की नौकरियां करनी पड़ीं।. 

जब गिप्पी ने मैशेबल के साथ इंटरव्यू में बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी रवनीत ने कनाडा में अपने खर्चे चलाने के लिए कई अलग-अलग नौकरियां कीं।

गिप्पी ने धन की आवश्यकता के कारण झाड़ू-पोंछा लगाने, सैंडविच तैयार करने और अखबार वितरित करने जैसे काम किए।

गिप्पी ने बताया कि पहले वह अखबार बांटता था। उसके बाद वह 8 से 9 घंटे तक एक फैक्ट्री में काम करता था, जहां मार्बल जैसे एक मैटीरियल से ईंट बनाने का काम करते थे। 

गिप्पी और उनकी पत्नी दिन भर काम करने के बाद अपने घर की साफ-सफाई करते थे।

जब गिप्पी फैक्ट्री दिन में जाते थे, तब उनकी पत्नी सबवे के लिए सैंडविच बनाने का काम करती थीं।

गिप्पी ने कहा था कि उन्हें एक समय में तीन नौकरियां करनी पड़ती थीं, लेकिन फिर भी इतना पैसा नहीं मिलता था.

गिप्पी ने बताया कि किसी पंजाबी कलाकार पर निवेश करने के लिए कोई तैयार नहीं था। इसलिए मैंने खुद ही मेहनत करके पैसा कमाने का रास्ता अपनाया था।